जोधपुर| डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह 10 दिसंबर को दोपहर 12 बजे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के सभागार में होगा। राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र की अध्यक्षता में होने वाले समारोह में वर्ष 2017 एवं 2018 बैच के आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी एवं प्राकृतिक चिकित्सा तथा योग संकायों के स्नातक, स्नातकोत्तर तथा पीएचडी उपाधिधारकों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। वरीयता प्राप्त स्नातकों को स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा। कुलसचिव अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि कुलपति प्रो. (डाॅ.) अभिमन्यु कुमार की अध्यक्षता में सभी कमेटियों की बुधवार को मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें समारोह की तैयारियों की समीक्षा की गई।
आयुर्वेद विवि: तीसरा दीक्षांत समारोह 10 दिसंबर को