निष्ठा प्रशिक्षण में शिक्षकों को सिखाएं जा रहे हैं शिक्षण के अलग-अलग गुर

भोपालगढ़ | चुन्नीदेवी गणेशराम जाखड़ राउमावि भोपालगढ़ में चल रहे गैर आवासीय निष्ठा प्रशिक्षण के तहत चौथे दिन प्रथम कालांश में अलग-अलग विषयों के आधार पर प्रशिक्षण दिया। इसमें विज्ञान के केआरपी रामनिवास भाटी ने मॉडल प्रस्तुत करके सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। दोपहर बाद यहां प्रधानाचार्य व एसआरएलपी राजूराम खदाव गजसिंहपुरा ने लीडरशिप प्रशिक्षण दिया व विभिन्न गुर बताए व लीडरशिप के बारे में विशेष चर्चा की। इसके साथ ही अन्य विषयों के केआरपी ने भी अपने-अपने विषय का गतिविधि आधारित शिक्षण करवाने के गुर प्रस्तुत किए। इसके बाद प्री प्राइमरी स्कूल की अवधारणा व प्री-वोकेशनल शिक्षा के बारे में चर्चा की व अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। शिविर में प्रियंका चौधरी, नथमल छीपा, सोहनराम चोयल भाग ले रहे हैं।

चामू| कस्बा स्थित श्रीकृष्णा उमावि में निष्ठा के तहत सेखाला ब्लॉक के शिक्षकों का पांच दिवसीय गैर आवासीय सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण के तीसरे चरण का बुधवार को सेखाला सीबीओ दलाराम बोस ने निरीक्षण किया। दक्ष-प्रशिक्षको ने गणित की नवीन विधियों से जोड़, बाकी व गुणा व विज्ञान में आग लगाने मे आक्सीजन की भूमिका, जल में ऑक्सीजन की मात्रा को प्रयोग द्वारा, पर्यावरण व अंग्रेजी विषय की नवीन शिक्षण विधि के बारे मे बताया। इस मौके आरपी शिवप्रताप विश्नोई, भंवरसिंह राठौड़, महेंद्रसिंह, नारायणसिंह, राजेश कुमार, रूपाराम राही ने प्रशिक्षण देते हुए विभिन्न विषयों में स्कूल आधारित शिक्षण का आंकलन बच्चों को वर्तमान परिस्थितियों में जीना व आईसिटी लैब के बारे में जानकारी, आईसिटी लैब का शिक्षण में प्रयोग करने की जानकारी दी। इस मौके नरपत सिंह, भगवानसिंह, शंभूसिंह, राधेलाल मीणा, मगसिंह, रिड़मलराम, दुर्गाराम, देवेंद्र कुमार व विरमाराम सहित संभागी माैजूद थे।