राजस्थान हाईकोर्ट की हेरिटेज बिल्डिंग में आखिरी सुनवाई आज, नए भवन में होगा शिफ्ट


जोधपुर.  हाईकोर्ट के नए भवन के उद्घाटन में महज दो दिन बचे हैं। शुक्रवार को जोधपुर मुख्यपीठ में अवकाश घोषित किए जाने से गुरुवार को हाईकोर्ट के पुराने भवन में आखिरी दिन होगा। कुछ वकील फेयरवेल करने की तैयारी कर रहे हैं। दूसरी ओर, फाइलें व सामान शिफ्टिंग का काम तेजी पर रहा। वाहनों के टैग व एंट्री कार्ड वितरण का काम शुरू हो गया। टैग प्राप्त करने के लिए वकीलों को एडवोकेट्स एसोसिएशन के लाइब्रेरी हॉल में कतार लगानी पड़ी।



हाईकोर्ट कैंपस में ज्यादातर वकीलों के बीच इस भवन में आखिरी दिन पर चर्चा चलती रही। कर्मचारी भी यह चर्चा करते सुने गए। फाइलें व सामान शिफ्टिंग करने का काम भी तेजी से चलता रहा। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के लाइब्रेरी हॉल में वाहनों पर लगने वाले टैग वितरित किए जा रहे थे। टैग प्राप्त करने के लिए एक ही समय ज्यादा वकील एकत्र होने पर कतार लग गई। अपना टैग प्राप्त करने के लिए वकीलों को डेढ़ से दो घंटे से इंतजार करना पड़ा। दूसरी ओर कुछ वकीलों ने गुरुवार को पुराने हाईकोर्ट में आखिरी दिन पर फेयरवेल आयोजित करने की तैयारी कर रहे हैं। वकीलों को समारोह के निमंत्रण पत्र पहुंचने शुरू हो गए हैं।



नए भवन में तैयारियां अंतिम चरण में 
हाईकोर्ट के नए भवन में समारोह की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। सेंट्रल डोम में बुधवार को झूमर लगाने का काम किया जा रहा था। हाईकोर्ट के मुख्यद्वार अशोक स्तंभ लगाया गया है। रंग-रोगन के अलावा अन्य तैयारियां लगभग पूरी होने को है। सेंट्रल डोम में ही राष्ट्रपति के लंच लेने की तैयारियां की जा रही है।