जयपुर. राज्य में प्रथम चरण के पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है। अभी तक सभी जगह मतदान शांतिपूर्वक हो रहा है। 12 बजे तक 25 प्रतिशत मतदान हुआ है। कुछ स्थानों पर ईवीएम खराब हुई जिन्हें तुरंत ही बदल दिया गया। बता दें कि सरपंच के 2726 पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं। जिसके लिए 17 हजार 242 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। गौरतलब है कि राजस्थान में झुंझूनूं और जैसलमेर को छोड़कर सभी जिलों में प्रथम चरण के लिए मतदान हो रहा है। इन सभी ग्राम पंचायतों पर 17 जनवरी को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा।
बंदरों और नीलगायों से परेशान ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया
कोटा जिले में आरामपुरा ग्राम पंचायत के भोजपुरा गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। ग्रामीणों का कहना है कि वे लंबे समय से बंदरों और नीलगायों सेे परेशान हैं। नीलगाय उनकी फसल चट कर जाती हैँ। कई बार शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है।
कामां में हुआ विवाद
भरतपुर के कामां पंचायत की भौरी ग्राम पंचायत में मतदान के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। जिसके बाद मतदान केंद्र पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
अजीतगढ़ में पुलिसकर्मी से भिड़ा युवक
सीकर जिले की अजीतगढ़ पंचायत में मतदान के दौरान एक युवक ने पुलिस कांस्टेबल की वर्दी पकड़ ली। जिसके बाद पुलिस उसे थाने ले गई। बताया जा रहा है कि पुरा विवाद लाइन में आगे खड़े होने के चलते हुआ। कांस्टेबल ने जब युवक को रोका तो वो पुलिसकर्मी से उलझ गया।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया ट्वीट
गुरूवार को धौलपुर एवं करौली सहित प्रदेश के अन्य जिलों में तेज बारिश और ठंड के बावजूद पंचायत चुनाव के काम में तल्लीनता से लगे कार्मिकों को साधुवाद। #PanchayatiRajElection #Rajasthan
खराब मौसम, विषम परिस्थितियों में भी पंचायतीराज चुनाव की जिम्मेदारी निभाने जुटे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों के हौसले, कर्तव्य-परायणता से देश में लोकतंत्र को मजबूती मिलती है। ऐसे सभी मतदानकर्मी धन्यवाद के पात्र हैं। चुनाव की प्रक्रिया में शामिल कर्मचारियों,अधिकारियों को शुभकामनाएं।
पंच पद के लिए 42 हजार 704 उम्मीदवार मैदान में रहेंगे
राजपुरोहित ने बताया कि इसी तरह पंच पद के लिए प्रदेश के 31 जिलों की 2726 ग्राम पंचायतों के 26 हजार 800 वार्डों में 70 हजार 732 उम्मीदवारों ने 70 हजार 936 नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद 68 हजार 808 उम्मीदवारों के नामांकन वैद्य पाए गए। इन उम्मीदवारों में से 15 हजार 70 उम्मीदवारों ने नाम वापसी के दिन अपने नाम वापस ले लिए। प्रदेश भर में 11 हजार 35 पंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं। वर्तमान में 42 हजार 704 उम्मीदवार पंच पद के लिए मैदान में रहेंगे। पंच के 131 वार्डों के लिए या तो आवेदन नहीं मिले या मिले तो वैद्य नहीं पाए गए।